Bipasha Basu Viral Photos with Change Look Fact Check and Fans Reaction बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों ने फैलाया कनफ्यूजन! क्या वाकई इतनी बदल गईं बॉलीवुड डीवा?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBipasha Basu Viral Photos with Change Look Fact Check and Fans Reaction

बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों ने फैलाया कनफ्यूजन! क्या वाकई इतनी बदल गईं बॉलीवुड डीवा?

बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर भारी कनफ्यूजन फैला दिया है। दरअसल एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरों के साथ इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि उनकी फिजीक वक्त के साथ काफी बदल गई है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों ने फैलाया कनफ्यूजन! क्या वाकई इतनी बदल गईं बॉलीवुड डीवा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है जिनमें वह पहले के साफी बल्की नजर आ रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता लेकिन इन तस्वीरों को देखकर हर कोई काफी हैरान और शॉक्ड नजर आ रहा है। डिलीवरी के बाद बिपाशा बसु का वजन बढ़ा जरूर था, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के टच में बनी रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने पिछली पोस्ट तीन दिन पहले की थी जिसमें उन्होंने कैट आय सनग्लासेज पहने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में बिपाशा बिलकुल नॉर्मल नजर आ रही हैं। उनका वेट भी उतना नहीं है जितना वायरल फोटोज में दिखाया जा रहा है।

बिपाशा की वायरल तस्वीरों का सच?

बात सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों की करें तो उन्हें साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये बिपाशा बसु की जिम से बाहर निकलते हुए हाल ही में ली गई तस्वीरें हैं। कई लोगों ने पोस्ट में लिखा है कि एक वक्त पर पोस्टर गर्ल रहीं बिपाशा बसु कितनी बदल गई हैं। बता दें कि इन वायरल तस्वीरों का कोई भी आधिकारिक पोस्ट नहीं किया गया है और ज्यादातर अकाउंट जो इन तस्वीरों को साझा कर रहे हैं वो वैरिफाइड नहीं हैं। बिपाशा की वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर बहुत से लोग उनका ऑफिशियल अकाउंट विजिट कर रहे हैं।

कमेंट सेक्शन में फैंस ने किया सपोर्ट

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में बिपाशा बसु के आधिकारिक अकाउंट पर कमेंट किया, "कौन-कौन यहां पर बिपाशा की वायरल फेक फोटोज देखकर यहां आया है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बिपाशा बहुत से लोग सोशल मीडिया पर तुम्हारी फर्जी तस्वीरें साझा करके दावा कर रहे हैं कि तुम्हारा लुक और अपीयरेंस पूरी तरह बदल गया है। मैं यकीन से कह सकता हूं कि तुमने भी इन ट्रोल्स की वायरल की हुई तस्वीरें देखी होंगी। बस ये कहना चाहूंगा कि इस बारे में मत सोचना ऐसे लोगों से तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।"

शादी के बाद सिनेमा से दूर हुई बिपाशा

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु आखिरी बार फिल्म 'वेलकम टु न्यूयॉर्क' में नजर आई थीं। साल 2018 में आई यह फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी और इसमें बिपाशा बसु का गेस्ट अपीयरेंस था। फुल फ्लेज्ड रोल की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2015 में 'अलोन' में काम किया था। बिपाशा बसु ने शादी के बाद सिनेमा जगत से दूरी बना ली थी और तब से वह ज्यादातर वक्त अपने परिवार को देती रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।