मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
चकराता संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज लखवाड़ परिषदीय परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें म
राजकीय इंटर कॉलेज लखवाड़ परिषदीय परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें मॉडल और मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय की कक्षा 12वीं की टॉपर छात्रा मौली दयाल, निवासी ग्राम लखवाड़ और कक्षा 8 वहीं के टॉपर रोहन, निवासी ग्राम धोई-धनपोऊ को पीटीए अध्यक्ष सुशील दयाल ने सम्मानित किया। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया। जिसमें दिगपाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुशील दयाल को दूसरी बार पीटीए अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
समारोह में विजयपाल सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, गंभीर सिंह चौहान आदि आदि उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता विक्रम सिंह चौहान ने की। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौहान ने सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता विष्णु प्रसाद ने किया। ।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।