Electricity Department Launches Crackdown on Power Theft in New Village and Kareli लॉज समेत 29 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElectricity Department Launches Crackdown on Power Theft in New Village and Kareli

लॉज समेत 29 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

Prayagraj News - बिजली विभाग ने नया गांव और करेली में बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। 29 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिसमें एक लॉज मालिक भी शामिल है। कुल तीन लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
लॉज समेत 29 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

बिजली विभाग ने शनिवार को नया गांव और करेली में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़े बंग्लो में भी जांच की गई। एक लॉज समेत 29 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिन पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसडीओ मेयोहाल पवन सिंह ने बताया कि नया गांव पूर्व क्षेत्र में विजिलेंस टीम के साथ मिलकर चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत 16 जांच टीमों ने लगभग 300 परिसरों की जांच की गई। इस कार्रवाई में एक लॉज मालिक समेत आठ उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

साथ ही तीन लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली की गई। इसके अलावा अभियान के दौरान 10 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए, पांच को नए कनेक्शन दिए गए और तीन उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल में परिवर्तित किया गया। वहीं, करेली क्षेत्र में उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस टीम में अवर अभियंता इमरान अली, संविदा कर्मचारी मकसूद, मनजीत, राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पहले करेली में ऑपरेशन हीटर के तहत 36 हीटर बरामद किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।