सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
बेरीनाग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों का समर्थन करते हुए नारेबाजी की और शहीद चौक पर यात्रा का समापन किया। विधायक फकीर राम...

बेरीनाग। नगर में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। शनिवार को क्षेत्र के लोक निर्माण निरीक्षण भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर भारतीय सैनिकों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए यात्रा को पूरे क्षेत्र में घूमाया और शहीद चौक पर भारत माता की जय के नारे के साथ यात्रा का समापन किया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के जवाबी कार्रवाई की सराहना की है। इस दौरान विधायक फकीर राम टम्टा,जिला महामंत्री दीपक कार्की,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज कार्की,नगर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक खाती,गणेश उपाध्याय,धीरज बिष्ट, दीपक नेवलिया,लक्ष्मण सिह कार्की,जीवन धानिक,योगेश महरा,बिमलेश पंत,चारु चन्द्र पंत ,भवानी शंकर,मनोज कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।