आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट : मनीष चौधरी
Muzaffar-nagar News - आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट : मनीष चौधरी

सर्व सामाजिक राष्ट्रीय संस्था एव एवं ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शनिवार को गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज सरवट में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सैन्य कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्यवाही के लिए पूरा देश एकजुट हुआ है। सभी धर्म व जाति को भुलाकर एक भारतीय के रूप में एक मंच पर आये हैं। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी ने जिस प्रकार से एक साथ खड़े होकर आवाज बुलंद की है, वो ही इस भारत की असली ताकत है।
गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज के प्रबंधक साजिद हसन त्यागी ने कहा कि कार्यक्रम के सहारे यही संदेश देने का प्रयास रहा है कि हम समाज में एकता पैदा करें और ऐसी स्थिति में पूरा देश एक मंच पर आये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को स्कूल से जुड़े मुख्य मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराते हुए उसका निर्माण कराये जाने की मांग के साथ एक प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर महिला एसएचओ संगीता, मौलाना अहमद कासमी, मौलाना आलम जैनबी, डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी, शाहवेज अंसारी, प्रधानाचार्य मौ. हारिश सुब्हानी, यशिका गोयल, मौ. फैसल, शबीना आजम, अलवीरा, हाकमीन राव, ब्रजेश कुमार, शुऐब त्यागी, अफशा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।