बिपाशा बसु की वायरल तस्वीर एआई से बनी
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका वजन पहले से अधिक दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर वास्तविक नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा...

नई दिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें पहले की तुलना में अधिक वजन के साथ देखा जा रहा है। अभिनेत्री से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि यह तस्वीर वास्तविक नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी बिपाशा की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जो एआई जनरेटेड थीं। बताया जा रहा है कि बिपाशा ने पहले भी अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे ऐसी फर्जी और भ्रामक तस्वीरों पर भरोसा न करें।
गौरतलब है कि बिपाशा बसु हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने मातृत्व के बाद शरीर में आए बदलावों को लेकर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह इन परिवर्तनों को स्वाभाविक और सुंदर मानती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।