Jharkhand Schools Admission Based on Merit for Class 11 - 2023 Guidelines उत्कृष्ट विद्यालयों में मेरिट के आधार पर होगा 11वीं में नामांकन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Schools Admission Based on Merit for Class 11 - 2023 Guidelines

उत्कृष्ट विद्यालयों में मेरिट के आधार पर होगा 11वीं में नामांकन

10वीं में पास सभी छात्र-छात्राओं का 11वीं में नामांकन करने का निर्देश, सीटें खाली रहीं तो जैक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से भरे जाएंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट विद्यालयों में मेरिट के आधार पर होगा 11वीं में नामांकन

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में मेरिट के आधार पर 11वीं में नामांकन होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 10वीं पास छात्र-छात्राओं के नामांकन का निर्देश दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है। अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड का रिजल्ट आना है। ऐसे में उत्कृष्ट विद्यालयों में पूर्व से 10वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। इसमें प्रवेश परीक्षा की मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा। इसमें आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा। वहीं, सीटें खाली रह जाती है तो जैक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं की मेरिट के आधार पर उसे भरा जाएगा।

इसमें 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले को साइंस संकाय दिया जाएगा। वहीं, 65 फीसदी से अधिक अंक वाले के लिए लिए कॉमर्स संकाय और 50 फीसदी से अधिक अंक वाले के लिए ही आर्ट्स संकाय दिया जाएगा। स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो चुका है, लेकिन नामांकन कोषांग इस दौरान खुला रहेगा। स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों की रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति करेंगे। इससे गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्र-छात्राओं को नामांकन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।