श्रीकृष्ण व रुक्मिणी स्वरूपों की झांकी निकाली
Agra News - ग्वालियर रोड स्थित नटराज नगर नारायण एंक्लेव शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन रुक्मिणी विवाह की कथा संपन्न हुई। कॉलोनीवासियों ने बैंड बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मिणी की झांकी निकाली।...

ग्वालियर रोड स्थित नटराज नगर नारायण एंक्लेव शिव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन रविवार को रुक्मिणी विवाह की कथा संपन्न हुई। कॉलोनीवासियों ने बैंड बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मिणी स्वरूपों की झांकी निकाली। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और श्रद्धा से सहभाग किया। व्यासपीठ से वृंदावन धाम के कथावाचक राजेंद्र नंद महाराज ने रुक्मिणी-कृष्ण विवाह प्रसंग का संगीतमय और भावपूर्ण वर्णन किया। कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। राजेंद्र नंद महाराज ने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन में सद्मार्ग की प्रेरणा मिलती है और संस्कारों का निर्माण होता है।
उन्होंने समाज में हो रहे सांस्कृतिक क्षरण पर चिंता जताई और कहा कि नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम भागवत कथा है। उन्होंने आगरा को ब्रजभूमि बताते हुए कहा कि यहां के कण-कण में राधा-कृष्ण की ऊर्जा है। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा ने परिवार सहित व्यासपीठ का पूजन किया। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर ब्रह्मदत्त शर्मा, श्याम भारद्वाज, मुनेन्द्र चाहर, रवीन्द्र शर्मा, राजवीर चाहर, चन्द्रवीर सोलंकी, नितिन सहित मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।