Community Resolution Day Held in Kanth Grievances Addressed and E-Rickshaws Seized थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCommunity Resolution Day Held in Kanth Grievances Addressed and E-Rickshaws Seized

थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं

Moradabad News - शनिवार को थाना कांठ में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें पांच फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। एक शिकायत का निस्तारण किया गया, जबकि अन्य की जांच के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भेजी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं

शनिवार को थाना कांठ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पांच फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई। एसडीएम कांठ संत दास पंवार ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों की निष्पक्ष रूप से जांच कर उनका निस्तारण करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ग्राम समाज की भूमि और सार्वजनिक चक रोड से तत्काल अवैध कब्जे हटाए जाएं। थाना समाधान दिवस में जितनी भी शिकायत आती हैं, उन सभी को गंभीरता से लिया जाए।

थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस से संबंधी शिकायतें हैं, सभी उप निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में मौके पर जाकर निष्पक्ष रूप से जांच कर शिकायत का निस्तारण करें। शिकायत का गुणवत्ता परख निस्तारण होना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ अपेक्षा निम्बाडिया, नायब तहसीलदार योगेश कुमार शर्मा, सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। फोटो कांठ 1 थाना कांठ में फरियादियों की समस्या सुनते अधिकारीगण। --------------- मतदाता सूची उपलब्ध कराने को बार एसोसिएशन को दिया प्रार्थना पत्र कांठ। शनिवार को चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बार एसोसिएशन कांठ से मतदाता सूची उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 26 मई को मतदाता सूची उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। चुनाव समिति को मतदाता सूची समय से प्राप्त होने पर उसका प्रकाशन किया जाएगा तथा 26 मई को चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाएगा। बैठक में चुनाव समिति के पदाधिकारी महावीर सिंह एडवोकेट, शहजाद रफी, संजीव कुमार बिश्नोई के साथ ही प्रदीप कुमार, चरण सिंह ढाका, प्रेम सिंह, दीप सिंह, मोहम्मद इकबाल, वैभव बिश्नोई, दीपक बिश्नोई आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। फोटो कांठ 2 बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण। --------------- बिना नंबर चल रहे बीस ई-रिक्शे जब्त कांठ। यातायात व्यवस्था को पलीता लग रहे ई-रिक्शा चालको के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही की। शनिवार को पुलिस ने नगर भर में विशेष चेकिंग अभियान चला कर 20 ई-रिक्शा बिना नम्बर प्लेट के चलते मिली उन्हें सीज कर थाना कांठ में खड़ा करवा दिया गया है। कांठ नगर क्षेत्र में करीब 150 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। लेकिन, इनके डेढ़ गुना ई-रिक्शा बिना परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं चालक नियम-कायदों को धता रहे हैं। तंग गलियों में घुसकर जाम का कारण बनते हैं। अब पुलिस प्रशासन ने अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने थाना चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा, बस स्टैंड,मुर्गा मार्केट,मिश्रीपुर तिराहा आदि जगहों पर अभियान चलाकर ई-रिक्शा चला रहे नाबालिगों को रोका। इस मौके पर उप निरीक्षक कमलदीप सिंह, उप निरीक्षक उमेश चंद मिश्रा आदि पुलिस बल मौजूद रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि 20 ई-रिक्शा को सीज कर थाना कांठ में खड़ा करवाया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। --------------- महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज में आयोजित की खो-खो प्रतियोगिता कांठ। शनिवार को महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ में चल रहे समर कैंप में खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने कहा कि समर कैंप में प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसका बच्चे भरपूर आनंद ले रहे हैं। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। अतः सभी बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पदम सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह राणा, अतवीर सिंह त्यागी, रानी राणा, रश्मि शर्मा, निशिकांत पाठक, सुंदर सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। फोटो कांठ 3 खोखो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्राएं। ------------------- समर कैंप में हुई कुकिंग प्रतियोगिता कांठ। हॉवर्ड कॉन्वेंट स्कूल गढ़ी कांठ में पांच दिवसीय समर कैंप के चतुर्थ दिवस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हॉवर्ड कॉन्वेंट स्कूल गढ़ी कांठ में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप के अंतर्गत विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे पूल पार्टी ,कैलीग्राफी, स्पोर्ट, इंग्लिश स्पोकन, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर कोर्स कुकिंग मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, नॉन स्टॉप इंग्लिश स्पीकिंग, योगा, फायरलेस कुकिंग , और फन विथ मैथ जैसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय द्वारा समर कैंप के चौथे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पूल पार्टी, कैलीग्राफी ,आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पॉट में क्रिकेट, वॉलीबॉल फुटबॉल, हाई जंप ,शॉट पुट, योगा एवं कंप्यूटर के अंतर्गत एमएस वर्ड, टेबल इंसर्ट और मेहंदी प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस तथा मधुबनी , फ्रूट पार्टी तथा फायरलैस कुकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समर कैंप में विद्यालय प्रबंधक दीपेश सिंह एवं विद्यालय प्रधानाचार्या रेनू बिश्नोई ने समर कैंप का महत्व बताते हुए कहा कि विद्या अध्ययन के साथ-साथ छात्रों के जीवन में मनोरंजन का भी बहुत महत्व होता है जिससे उनका अध्ययन सुचारू और सरल रूप से क्रियान्वित रहता है। साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्या ने बताया कि खेल और व्यायाम हमारे मन मस्तिष्क तथा शरीर को स्वस्थ रखते हैं इसलिए हमें नियमित जीवन में खेल और व्यायाम को प्रधानता देनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। फोटो कांठ 4 समर कैम्प में भाग लेते शिक्षक शिक्षिकाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।