हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, भांजी समेत दो घायल
Lucknow News - काकोरी,संवाददाता। दुबग्गा में शुक्रवार को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार राहुल (22) की

काकोरी,संवाददाता। दुबग्गा में शुक्रवार को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार राहुल (22) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में साली व भांजी घायल हो गई। हादसे के समय राहुल ने हेलमेट नहीं पहना था। मलिहाबाद के बदौरा निवासी राजवीर के मुताबिक भाई राहुल (27) मुंबई में टेलर था। तीन साल पहले तबियत खराब होने पर वह घर लौट आया था। शुक्रवार को भांजी तनु व बड़े भाई की साली प्रीति के साथ आलमबाग गया था। देर शाम बाइक से तीनों लोग घर लौट रहे थे। वह अंधे की चौकी के पास पहुंचे तभी पीछे से आए पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। राहुल के सिर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने तीनों को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तनु और प्रीती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक भाई राजवीर की तहरीर पर अज्ञात पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हेलमेट होता तो बच सकती थी जान राहगीरों के मुताबिक हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट न होने से राहुल के सिर में गंभीर चोट आ गई। हेलमेट होता तो शायद राहुल की जान बच जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।