Local BJP Workers Protest Against Exclusion of MP from Road Construction Ceremony राज्यसभा सांसद को बिना सूचना दिए सड़क का किया शिलान्यास, भाजपाइयों में आक्रोश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLocal BJP Workers Protest Against Exclusion of MP from Road Construction Ceremony

राज्यसभा सांसद को बिना सूचना दिए सड़क का किया शिलान्यास, भाजपाइयों में आक्रोश

कांके के मुरुम गांव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू को आमंत्रित नहीं करने से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम ने इसे अपमान माना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा सांसद को बिना सूचना दिए सड़क का किया शिलान्यास, भाजपाइयों में आक्रोश

कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुरुम गांव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू को आमंत्रित नहीं करने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम ने इसे सांसद का अपमान बताया है और सोमवार को आरआरडीए के कार्यपालक अभियंता के घेराव की चेतावनी दी है। उन्होंने ग्रामीणों ने लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति को लेकर आवाज उठाई थी। पिछले वर्ष भाजपा नेता कमलेश राम के साथ ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद सांसद ने तत्परता दिखाते हुए आरआरडीए सचिव को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की अनुशंसा की थी।

वहीं मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। शिलान्यास से पहले नहीं दी गई सूचना शनिवार को आरआरडीए द्वारा सड़क शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया, परंतु न तो सांसद को इस बारे में सूचना दी गई और न ही उन्हें आमंत्रित किया गया। इससे पहले भी बोड़ेया में सांसद की अनुशंसा से सड़क बनी और वहां भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।