तीन दिवसीय समर कैंप का समापन
कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग के तीन दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया है। कैंप में प्राइमरी विंग के छात्रों ने विभिन्न इनडोर

बलूनी पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग के तीन दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया है। कैंप में प्राइमरी विंग के छात्रों ने विभिन्न इनडोर गतिविधियों में प्रतिभाग किया। समर कैंप का आरंभ बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वहीं कोटद्वार शाखा की निदेशक अभिलाषा भारद्वाज ने सभी बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों की शुभकामनाएं दीं। समर कैंप में छात्रों ने कैरम, शतरंज, लूडो, टेबल टेनिस, स्नूकर, पेंटिंग, तबला वादन, कॉन्गो वादन, कैसियो (कीबोर्ड) वादन आदि इनडोर सहित क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी, वॉलीबॉल और हैंडबॉल आदि आउटडोर खेलों में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।