Anupama Spoiler Alert in Hindi Gautam to Get Befitted Reply but Before That a Twist Anupama Spoiler: गौतम के होश ठिकाने लाएगी अनुपमा, लेकिन उससे पहले करेगी यह जरूरी काम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Gautam to Get Befitted Reply but Before That a Twist

Anupama Spoiler: गौतम के होश ठिकाने लाएगी अनुपमा, लेकिन उससे पहले करेगी यह जरूरी काम

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड कहानी में फिर एक नया मोड़ लेकर आएगा। अनुपमा गौतम से लड़ने के लिए फिर उठ खड़ी होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: गौतम के होश ठिकाने लाएगी अनुपमा, लेकिन उससे पहले करेगी यह जरूरी काम

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फिर कुछ ताजे ट्विस्ट लेकर आने वाला है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अपने ही अंदाज में गौतम को जवाब देगी। 'अनु की रसोई' जलाकर उनकी रोजी रोटी छीन लेने के बाद अब लीला और बाकी परिवार जानता है कि अनुपमा में गौतम को करारा जवाब देने की हिम्मत और जिद दोनों हैं, बस उन्हें उसके साथ खड़ा होना है। लिहाजा लीला अनुपमा को हिम्मत देगी और गौतम को सबक सिखाने को कहेगी।

फिर खड़ी होगी अनुपमा, राघव देगा साथ

आंखों में आंसू लिए अनुपमा भी गौतम को उसके किए की सजा देने का प्रण लेगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा रात को सो रही होगी तभी उसे कॉल आएगा कि उसे दिया गया कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया है। अनुपमा फोन कर रहे शख्स से मिन्नतें करेगी कि उससे यह काम नहीं छीना जाए। उसे फिक्र है कि अब उसका परिवार कैसे गुजारा करेगा। दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त करना मुश्किल हो गया है, ऐसी स्थिति में डालने वाले गौतम से बदला लेने के लिए परिवार का सुरक्षित होना भी जरूरी है।

गौतम के मुंह पर पड़ेगा जोरदार तमाचा

यही सब सोचते हुए अनुपमा बार-बार कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिए जाने और बहुत कमाल का खाना बनाने का वादा करेगी और कॉल पर उससे बात कर रहा शख्स आखिर में उसे यह मौका दे देगा। लेकिन साथ ही साथ हिदायत भी देगा कि कुछ भी गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। अनुपमा रात से ही तैयारी में लग जाएगी और जब राघव उसे जमीन पर बैठकर खाना बनाने की तैयारी करते देखेगा तो पूछेगा कि वह इतनी रात में यूं जमीन पर बैठकर क्या कर रही है। अनुपमा पूरा मामला बताएगी। फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा फिर एक बार मुश्किलें के सामने सीना ताने खड़ी होगी और गौतम के मुंह पर तमाचा पड़ेगा।

अपना ही नहीं परिवार का भी लेगी बदला

उसे लगेगा कि आखिर कैसे यह औरत फिर एक बार इतनी बुरी परिस्थितियों में भी खड़ी हुई है। लेकिन बदला सिर्फ यहीं तक नहीं होगा। परिवार को एक बार सुरक्षित करने के बाद अनुपमा को सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपनी बेटी राही, माही और प्रेम का भी बदला लेना है। इसके अलावा गौतम ने प्रार्थना के साथ जो किया उसे भी वह अभी तक भूली नहीं है। सीरियल में आगे कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।