ग्रामीण क्षेत्र की जनता को जल्द मिलेगी पुल की सुविधा... अनुपमा रावत
विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि सरकार ने सुगरासा नदी पर 5.44 करोड़ के नए पुल के निर्माण की मंजूरी दे दी है। यह पुल 2016 में आई आपदा में टूट गया था, जिससे कई गांवों का सम्पर्क कट गया था। जल्द ही टेंडर...

पथरी, संवाददाता। विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर सरकार की ओर से सुगरासा नदी पर 5.44 करोड़ के नया पुल बनाने की मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द पुल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएघी। इसके बाद अगले एक साल में पुल बनकर तैयार हो जाएगा। सुगरासा नदी पर बना पुल 2016 में आई आपदा में टूट गया था। पुल टूटने के कारण कई गांवों का सम्पर्क बहादराबाद और ज्वालापुर से कट गया। लोगों को यहां जाने के लिए लंबे रास्ते से गुजरना पड़ रहा था।
लोग अक्सर जान जोखिम में डालकर टूटे हुए पुल से होकर गुजरते थे। बाद में लोक निर्माण विभाग ने यहां रपटा बना दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।