Villagers Repair Road in Chandwa Through Collective Labor ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाया पथ, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsVillagers Repair Road in Chandwa Through Collective Labor

ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाया पथ

प्रखंड अंतर्गत पंचायत हुटाप के तूरुवा से सिसकरिया मोड़ जाने वाली ग्रामीण पथ पर अम्बाटांड़ तोरार के पास ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने योग्य कच्ची सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाया पथ

संवाद- 5 ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाया पथ चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा की हुटाप के तूरुवा से सिसकरिया मोड़ तक जाने वाली सड़क का शनिवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने योग्य बना दिया। विदित हो कि विगत सात वर्ष पूर्व तूरुवा से सिसकरिया तक सड़क का शिलान्यास किया किया गया था। इसके बाद सड़क बनाया गया था। सड़क बनने के कई वर्ष बाद उसकी हालत जर्जर हो गई है। सड़क पर कई गड्ढ़े हो गए थो। इससे रोजाना विद्यार्थी समेत आवागमन करने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने श्रमदान एवं चंदा इक्ट्टा कर चलने योग्य बना दिया।

श्रमदान में सुनील गंझू, छोटेलाल गंझू, मोहन गंझू, बीडीओ गंझू, बालेश्वर गंझू, जतरू गंझू, चंदर गंझू, सोहराय गंझू, संजय गंझू, नरेश गंझू, जितन गंझू, जगमोहन गंझू, बनारसी गंझू, बिगन गंझू, दुखन गंझू, कमलेश गंझू, सुरेश गंझू, लितु गंझू, मंगरा गंझू एवं पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने काफी सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।