ठगों ने नकली सोना दिखाकर उड़ाए 15 लाख
Kausambi News - घुमंतू परिवार ने कोखराज के श्रीनाथ मौर्य को नकली सोना दिखाकर 15 लाख रुपये ठग लिए। एक युवक ने श्रीनाथ को दिखाया कि उसमें कितना सोना है और बाद में उसे अपने डेरे पर बुलाकर फर्जी सोना बेचने का दावा किया।...

घुमंतू परिवार के लोग अब ठगी का खेल खेलने लगे हैं। फेरी आदि के बहाने घूमकर लोगों की रेकी करते हैं। इसके बाद नकली सोना दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। कोखराज के एक युवक को नकली सोना दिखाकर घुमंतू परिवार के लोगों ने 15 लाख रुपये ठग लिए हैं। कोखराज के मलकिया नारा के श्रीनाथ मौर्य ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पांच दिन पहले मेरे के बगल गांव में घुमंतू परिवार ने डेरा डाल रखा है। कहा कि इसी परिवार का एक युवक मेरे पास आया और एक सोने का टुकड़ा दिखाकर कहा इसको चेक करके बता दीजिए कि इसमें कितना सोना है।
वह टुकड़ा सोने का था। इसके बाद वह श्रीनाथ को अपने डेरा लेकर गया। वहां सोना दिखाया और और कहा कि वह इसे बेचना चाहता है, जो रकम मिलेगी, वह दे देगा। शुक्रवार को युवक ने फोन करके श्रीनाथ को पैसा लेकर डेरा पर बुलाया। अल्लीपुर मोड़ के समीप युवक ने सोना दिया और 15 लाख रुपया लेकर चला गया। जब उसने सोना चेक किया तो वह पता चला कि वह नकली है। श्रीनाथ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।