आ रहा है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 3, इस दिन होगा प्रीमियर, लेकिन इस बार शो में है कुछ खास
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 का एक प्रोमो कुछ ही देर पहले शेयर किया है। इस प्रोमो में कपिल के अलावा शो के बाकी स्टार्स भी नजर आ रहे हैं।

कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने हंसी के ठहाकों से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कपिल का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर वापस आ रहा है। इस शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें कपिल अपने शो के बारे में एक दिलचस्प ट्विस्ट देते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस बार क्या नया होने वाला है शो में
इस दिन से होगा प्रीमियर
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 का एक प्रोमो कुछ ही देर पहले शेयर किया है। इस प्रोमो में कपिल के अलावा शो के बाकी स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में कपिल के अलावा अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और शो की जान सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। प्रोमो में बताया गया है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 का प्रीमियर 21 जून से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
कपिल के शो पर दिखा सकते हैं अपना हुनर
नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल कहते हैं, 'आ रहे हैं हम वापिस ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार। हर हफ्ते हम अपने फैंस को मौका देंगे अतरंगी, अनोखे और मजेदार टैलेंट दिखाने का। आना चाहेंगे आप लोग। आ जाओ।' यानी इस बार ऑडियंस न सिर्फ सामने बैठकर कपिल के शो को एंजॉय करेगी बल्कि अपने हुनर को भी दिखा सकती है। प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।