Virat Kohli reached out early April and said he has made up his mind for Test Retirement says Ajit Agarkar विराट कोहली ने कब बना लिया था रिटायरमेंट लेने का मूड? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया खुलासा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli reached out early April and said he has made up his mind for Test Retirement says Ajit Agarkar

विराट कोहली ने कब बना लिया था रिटायरमेंट लेने का मूड? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया खुलासा

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन अप्रैल की शुरुआत में ही बना लिया था। हालांकि, उन्होंने रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा 12 मई को की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने कब बना लिया था रिटायरमेंट लेने का मूड? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया खुलासा

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से मुंह कब मोड़ने का फैसला किया? इसके बारे में अजीत अगरकर ने बताया। पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने बताया है कि मई के दूसरे सप्ताह में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली ने पिछले महीने ही रिटायरमेंट लेने का मूड बना लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने ये बात कही।

अजीत अगरकर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, "विराट कोहली ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया और कहा कि उन्होंने अपना मन (टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का) बना लिया है और अब उनके लिए समय आ गया है।" यही वजह है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के ठीक बाद विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने की खबरें सामने आ गई थीं, जिस पर आधिकारिक मुहर 12 मई को लगी, जब विराट कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए अपने टेस्ट रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक लंबे पोस्ट में लिखा था कि वे 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की नियुक्ति हुई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह करुण नायर और साई सुदर्शन को चुना गया है। करुण नायर भारत के लिए पहले खेल चुके हैं और इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं, साई सुदर्शन को पहली बार भारत की सफेद जर्सी में खेलने का मौका मिलने की संभावना है। वे टीम का तो हिस्सा हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनको प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है।