Tiger Attack on Farmer in Ghonapurwa Serious Injuries Reported खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ का हमला, जख्मी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attack on Farmer in Ghonapurwa Serious Injuries Reported

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ का हमला, जख्मी

Lakhimpur-khiri News - -गोला वन रेंज के घनापुरवा गांव में शनिवार दोपहर की घटनाव में शनिवार दोपहर की घटना -अचानक खेत से निकले बाघ ने किया किसान पर हमला -जख्मी बाघ का बिजुआ सी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 24 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ का हमला, जख्मी

बिजुआ,संवाददाता। गोला वन रेंज के घनापुरवा में शनिवार दोपहर खेतों में पानी लगा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको बिजुआ सीएचसी लाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामला भीरा थाना क्षेत्र के घनापुरवा का है जहां गोला वन रेंज लगता है। घनापुरवा जंगल तलहटी में बसा है। यहां आये दिन जंगली जानवर किसानों पर हमला कर देते है। शनिवार की दोपहर घनापुरवा निवासी नन्हे लाल खेत पर गन्ने में पानी से सिंचाई कर रहे थे। इस बीच अचानक जंगल तरफ से आए बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

उसके सिर और हाथ पर बाघ के हमले से गहरे जख्म हो गए। शोर पुकार सुनकर पड़ोस में खेतों काम कर रहे किसानों ने घायल नन्हें को उठाकर बिजुआ सीएचसी ले गए, जहां उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उधर वन कर्मियो ने किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वन विभाग ने लोगों को ताकीद किया है कि अकेले खेतों की ओर न जाएं। एक दिन पहले तेंदुए ने दो को किया जख्मी एक दिन पहले तेंदुए और अब बाघ के हमले से दहशत फैल गई। धौरहरा वनरेंज और ईसानगर थाना क्षेत्र के बैचरी गांव में दो लोगों पर तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया था। घास काटते समय तेंदुए ने किसानों पर हमला किया। इसमें से एक की हालत गंभीर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।