साहब गांव में भरा रहता है कि कीचड़, लगवा दीजिए आरसीसी
Shravasti News - जमुनहा के हरदत्त नगर गिरंट में विकास कार्यों की स्थिति खराब है। नसीरपुरवा निवासी रईशा खान ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरसीसी सड़क और नाली निर्माण की मांग की है। गांव में जलभराव की समस्या है, और...

गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में विकास कार्य बदहाल है। लेकिन जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दिए जा रहे हैं। नसीरपुरवा निवासी रईशा खान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरसीसी लगवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत हरदत्तनगर गिरंट के मजरा नसीरपुरवा में नाली खड़ंजा नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। हरदत्त नगर गिरंट में करोड़ों रुपए का बजट साल में खर्च होता चला आ रहा है। फिर भी गांव में कहीं नाली का अभाव तो इंटर लॉकिंग सड़क नहीं बन पाई है तो कहीं सड़क नीची होने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
गांव के विकास के नाम लाखों करोड़ों खर्च केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है। ग्राम पंचायत हरदत्त नगर के नसीर पुरवा निवासी सपा नेता रईश खान पुत्र रज्जन खान ने जिलाधिकारी को आनलाइन आवेदन पत्र भेज कर गांव में जलभराव की समस्या को दूर कराने की मांग की है। बताया जाता है कि नसीर पुरवा गांव सालों पहले बनी आरसीसी सड़क नीची और बैठ गई जबकि आधे गांव में नाली न होने के चलते थोड़ी ही बारिश में सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसलिए बारिश से पहले ग्राम पंचायत से सड़क के दोनों पटरियों पर नाली निर्माण के साथ ही गांव में नये सीरे आरसीसी सड़क बनवाने की मांग की है। ताकि बरसात के दिनों में जलभराव और कीचड़ से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।