When guys like these retire... Ajit Agarkar on Virat Kohli Rohit Sharma इनकी कमी पूरी करना मुश्किल, लेकिन...कोहली और रोहित के संन्यास पर क्या बोले अजीत अगरकर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When guys like these retire... Ajit Agarkar on Virat Kohli Rohit Sharma

इनकी कमी पूरी करना मुश्किल, लेकिन...कोहली और रोहित के संन्यास पर क्या बोले अजीत अगरकर

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पैदा हुई कमी को पूरा करना मुश्किल है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शनिवार को यह बात स्वीकार की।

भाषा Sat, 24 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
इनकी कमी पूरी करना मुश्किल, लेकिन...कोहली और रोहित के संन्यास पर क्या बोले अजीत अगरकर

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पैदा हुई कमी को पूरा करना मुश्किल है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शनिवार को यह बात स्वीकार की। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के आगामी दौरे पर अन्य खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाएंगे। रोहित ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी जबकि कोहली ने 12 मई को संन्यास लिया। इंग्लैंड टूर के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद अगरकर ने मीडिया से कहाकि जब क्रिकेट के दिग्गज संन्यास लेते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है। उनकी जगह भरना बहुत बड़ा काम है। लेकिन इसे देखने का एक तरीका यही है कि यह दूसरों के लिए एक मौका है।

विराट-रोहित की जगह किसे मौका
गौरतलब है कि इन दो सुपरस्टार की जगह बाएं हाथ के युवा साई सुदर्शन और अनुभवी करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। पिछले एक साल में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली और रोहित दोनों के पारंपरिक प्रारूप में भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं जिसका उदाहरण 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहा। कोहली ने पर्थ में शतक बनाकर धमाकेदार शुरुआत की लेकिन फिर उनका बल्ला शांत पड़ गया। दौरे के अंत में वह पांच टेस्ट मैचों में 23 के औसत से 190 रन ही बना पाए। वहीं, रोहित पहले टेस्ट के बाद टीम में शामिल हुए थे, उनका भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच टेस्ट पारियों में 6.2 के औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। वह सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर रहे।

क्या कोहली को मनाया गया?
क्या कोहली और रोहित से इंग्लैंड दौरे तक रुकने के लिए मनाने की कोशिश की गई? इस सवाल पर अगरकर ने काफी स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) के लिए एक नई टीम बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की ही तरह बातों को दोहराते हुए कहाकि जब कोई खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला लेता है तो यह फैसला उसका होता है। संन्यास एक व्यक्तिगत फैसला होता है। यह एक नया डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र है और आप एक टीम बनाने में मदद करने के लिए सभी चीजों को देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:विराट ने कब बना लिया था रिटायरमेंट लेने का मूड? चीफ सिलेक्टर ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें:अगरकर ने कोहली के रिटायरमेंट से लेकर शमी को ड्रॉप करने तक किए कई खुलासे

चीफ सेलेक्टर का ऐसा रहा जवाब
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोहली विदाई श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे लेकिन अगरकर ने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस इतना कहा कि टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का फैसला पूरी तरह से इस स्टार बल्लेबाज का था। उन्होंने कहाकि जब कोई फैसला करता है तो यह हमारा नहीं होता। हमारा काम किसी खिलाड़ी को चुनना है। लेकिन जब कोई दिग्गज (दो बड़े क्रिकेटर) संन्यास लेता है तो उनकी जगह को भरना मुश्किल होगा।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |