Tragic Accident Laborer Dies from Electric Shock while Painting House in Haiderganj करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Laborer Dies from Electric Shock while Painting House in Haiderganj

करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Kausambi News - पूरामुफ्ती थाने के हैदरगंज गांव में शुक्रवार को एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। 25 वर्षीय संदीप कुमार घर की रंगाई कर रहा था, जब वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 24 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

पूरामुफ्ती थाने के हैदरगंज उर्फ बिहका गांव में शुक्रवार सुबह मकान की पोताई करते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हैदरगंज उर्फ बिहका गांव निवासी राममूरत नाथे ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा संदीप कुमार घर की रंगाई-पोताई का काम करता था। शुक्रवार को वह गांव के ही रंजीत चौरसिया के मकान की पोताई कर रहा था। दोपहर में वह छत के ऊपर बारजा की पोताई कर रहा था।

इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बदहवास हालत में परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने घायल को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शाम को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि घटना में किसी भी प्रकार का परिजनों ने आरोप नहीं लगाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।