तीन शिकायतों में एक का भी नहीं हुआ निस्तारण
Gangapar News - शंकरगढ़। थाना शंकरगढ़ में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश की अध्यक्षता

थाना शंकरगढ़ में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर राजस्व व पुलिस से जुड़े कई प्रकरण सामने आए, जिनमें केवल तीन मामलों को औपचारिक रूप से पंजीकृत किया गया किन्तु इनमें से किसी एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार, समाधान दिवस पर अक्सर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, परंतु समय पर निस्तारण नहीं हो पाता। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समाधान दिवस में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते। केवल राजस्व निरीक्षक वा हल्का लेखपाल की मौजूदगी रहती है, जिससे गंभीर मामलों का निपटारा संभव नहीं हो पाता।शनिवार
को पंजीकृत तीन मामलों में एक मामला पुलिस संबंधित जबकि दो राजस्व से जुड़े हुए थे। परंतु इन तीनों में से किसी का भी समाधान नहीं हो पाया, जिससे फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।