राज्यपाल पहुंचे काशीपुर, डीएम, एसएसपी ने किया स्वागत
काशीपुर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान कार से बजे मंडी विश्राम गृह पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड

काशीपुर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान कार से मंडी विश्राम गृह पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मंडी विश्राम गृह पहुंचने पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल 3:15 बजे काशीपुर से कार द्वारा राजभवन नैनीताल के लिए रवाना हो गए। यहां एसपी निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, सीएस चौहान, सीओ दीपक सिंह, आरडी मठपाल, तहसीलदार सुभांगनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।