Suspicious Death of Married Woman in Pasipurwa Father Accuses In-Laws of Murder फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSuspicious Death of Married Woman in Pasipurwa Father Accuses In-Laws of Murder

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

Balrampur News - हर्रैया क्षेत्र के पासीपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय विवाहिता रामावती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है, यह कहते हुए कि उनकी बेटी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 24 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पासीपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है। पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लंबीकोहल के मजरे बनकटी निवासी परशुराम ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री रामावती की शादी एक वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकीकला के मजरे पासीपुरवा निवासी अक्षय कुमार उर्फ चिनके के साथ हुई थी। बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। कहा कि पासीपुरवा गांव में ही उनकी एक दूसरी पुत्री की भी शादी हुई थी।

ससुराल पक्ष के लोग रामावती को उसकी बहन के घर भी नहीं जाने देते थे। और न ही मायके भेजते थे। शुक्रवार रात दूसरी बेटी भानमती ने सूचना दिया की छोटी बहन ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है। बताया कि उनके पहुंचने पर ससुरालीजन बेटी के शव को जमीन पर लिटाए हुए थे। वहीं बेटी के मौत की खबर ससुराल पक्ष के लोगों ने नहीं दिया। उन्होंन ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर उन्होंने थाने पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पिता परशुराम की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला प्रथम दृष्टया फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।