कैदी के मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
Balrampur News - बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर निवासी कन्हई की 11 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई। परिजनों की मांग पर सदर एसडीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। यदि किसी को इस मामले...

बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर निवासी कन्हई की 11 अप्रैल को जेल (न्यायिक हिरासत) में मौत हो गई थी, जिसकी मजिस्ट्रेटी जांच के लिए सदर एसडीएम को जांच अधिकारी नामित किया गया है। सदर एसडीएम ने बताया कि न्यायिक हिरासत में निरुद्ध रमवापुर निवासी कन्हई पुत्र बाबूलाल के मौत की मजिस्ट्रियल जांच कराने की मांग उनके परिजनों ने की थी। कहा कि प्रकरण में उन्हें जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिसकी जांच वह कर रहे हैं। बताया कि इस मामले से सम्बन्धित यदि किसी को कोई जानकारी हो अथवा किसी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह व्यक्ति 28 मई को सदर उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रात: दस से शाम पांच बजे तक उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।