Man Climbs Mobile Tower in Gorakhpur Over Alleged Marital Infidelity गोखपुर में पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMan Climbs Mobile Tower in Gorakhpur Over Alleged Marital Infidelity

गोखपुर में पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक

Gorakhpur News - ककरही (गोरखपुर) में एक युवक ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को कई अवसर दिए, लेकिन वह किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
गोखपुर में पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक

ककरही (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाकर एक युवक शनिवार को दोपहर बाद मोबाइल टॉवार पर चढ़ गया है। पुलिस उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है लेकिन वह पत्नी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है पर शाम तक वह टॉवार पर चढ़ा रहा। गोला थाना क्षेत्र के बेलपार गांव निवासी युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है। युवक ने कहा कि पत्नी को खेत बेच कर गोरखपुर से नर्सिंग कोर्स कराया उसके बाद नीट की तैयारी कराया, रेलवे की परीक्षा भी दिलाया जब रेलवे में भी सफलता नहीं मिली तो वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी और वहीं पर किराए के मकान में रहने लगी जबकि वह घर से खाने पीने का सामान गोरखपुर के क्वाटर पर पहुंचाता रहा।

युवक ने बताया कि एक सप्ताह पहले अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन करने गया था। वहां से देर रात गोरखपुर क्वाटर पर पहुंचा तो कमरे में बाहर से ताला लगा मिला। मकान मालिक से ताला खुलवा कर अंदर दाखिल हुआ तो पत्नी किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली जब दोनों से सवाल-जवाब किया तो पकड़ा गया युवक वहां से भाग निकला। उसने पत्नी से इस बेवफाई के बारे पूछा तो वह कुछ भी नहीं बताई और अब उसी युवक के साथ रहने लगी। युवक ने पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर शनिवार की दोपरह में अपने गांव के बगल गांव रामपुर बघौरा स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर के पास भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना पर पहुंची गोला पुलिस उसे समझा कर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।