Ishan Kishan Won 2 POTM Awards in same IPL Season For 1st time in his 10 Years IPL Career ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार हुआ ऐसा, RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan Won 2 POTM Awards in same IPL Season For 1st time in his 10 Years IPL Career

ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार हुआ ऐसा, RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम

ईशान किशन को आरसीबी के खिलाफ 94 रनों की नाबाद पारी खेलने का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला। यह उनके IPL करियर में पहला ऐसा मौका है जब उन्होंने एक सीजन में दो बार यह अवॉर्ड जीता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार हुआ ऐसा, RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो ईशान किशन रहे। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर 7 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर SRH की टीम निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बोर्ड पर टांगने में कामयाब रही। ईशान किशन को उनकी इस परफॉर्मेंस का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला। ईशान किशन इस सीजन काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने IPL 2025 में कुछ ऐसा कर दिखाया है जो उनके 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ है

ये भी पढ़ें:RCB का टॉप-2 का सपना टूटा या अभी भी उम्मीदें हैं बाकी? समझें पूरा समीकरण

ईशान किशन का IPL डेब्यू 2016 में गुजरात लॉयन्स की टीम से हुआ था। इसके बाद वह कई सालों तो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, मगर कभी एक सीजन में उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मगर इस बार उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।

आरसीबी से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस मैच में ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी। वह तब 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

ये भी पढ़ें:RCB को तगड़ा झटका, टॉप-2 से कटा पत्ता; पंजाब को बैठे बिठाए फायदा

ईशान किशन ने इस सीजन पार किया 300 रन का आंकड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक खेले 13 मैचों में ईशान किशन ने 1 शतक के साथ 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.11 का तो स्ट्राइक रेट 153.30 का रहा है। ईशान किशन पिछले चार सीजन से IPL में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए आ रहे हैं।

मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उनका साथ छोड़ दिया था। नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।