ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार हुआ ऐसा, RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम
ईशान किशन को आरसीबी के खिलाफ 94 रनों की नाबाद पारी खेलने का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला। यह उनके IPL करियर में पहला ऐसा मौका है जब उन्होंने एक सीजन में दो बार यह अवॉर्ड जीता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो ईशान किशन रहे। नंबर-3 पर बैटिंग करने आए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर 7 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर SRH की टीम निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बोर्ड पर टांगने में कामयाब रही। ईशान किशन को उनकी इस परफॉर्मेंस का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला। ईशान किशन इस सीजन काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने IPL 2025 में कुछ ऐसा कर दिखाया है जो उनके 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ है
ईशान किशन का IPL डेब्यू 2016 में गुजरात लॉयन्स की टीम से हुआ था। इसके बाद वह कई सालों तो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, मगर कभी एक सीजन में उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मगर इस बार उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।
आरसीबी से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस मैच में ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी। वह तब 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
ईशान किशन ने इस सीजन पार किया 300 रन का आंकड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक खेले 13 मैचों में ईशान किशन ने 1 शतक के साथ 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.11 का तो स्ट्राइक रेट 153.30 का रहा है। ईशान किशन पिछले चार सीजन से IPL में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए आ रहे हैं।
मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उनका साथ छोड़ दिया था। नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।