mother illicit relationship Daughter gets punished 4 year old girl murdered UP boy arrested मां के अवैध संबंधों की सजा बेटी को मिली, 4 साल की बच्ची का किया मर्डर; UP का लड़का गिरफ्तार, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़mother illicit relationship Daughter gets punished 4 year old girl murdered UP boy arrested

मां के अवैध संबंधों की सजा बेटी को मिली, 4 साल की बच्ची का किया मर्डर; UP का लड़का गिरफ्तार

बच्ची की हत्या का आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान मूलरूप से यूपी के कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के नगला ढाव गांव का निवासी है। बताया कि वह पिछले पांच माह से रोड़ी बेलवाला में झुग्गी में बच्ची के माता पिता के साथ रह रहा था

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
मां के अवैध संबंधों की सजा बेटी को मिली, 4 साल की बच्ची का किया मर्डर; UP  का लड़का गिरफ्तार

UP Crime News Hindi: यूपी के रहने वाले एक आदमी को चार साल की बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के मर्डर की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई है। हत्यारोपी हरिद्वार जिले के लक्सर में छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि 16 मई को बच्ची का शव मनसा देवी टनल में मिला था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बच्ची की हत्या का आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान मूलरूप से यूपी के कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के नगलाढाव गांव का निवासी है।

बताया कि बच्ची की हत्या का आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान मूलरूप से यूपी के कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के नगला ढाव गांव का निवासी है। बताया कि वह पिछले पांच माह से रोड़ी बेलवाला में झुग्गी में बच्ची के माता पिता के साथ रह रहा था। एसएसपी डोबाल ने बताया कि आरोपी सूरज के मृतक बच्ची की मां के साथ अवैध संबंध चल रहे थे।

बीती 13 मई को बच्ची के पिता ने सूरज को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख दिया था और गुस्से में आकर सूरज की पिटाई की और उसे झुग्गी से निकाल दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए वह बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को मनसा देवी टनल में छोड़कर फरार हो गया था।

पूछताछ में हुआ हत्याकांड का खुलासा

पूछताछ में 36 वर्षीय आरोपी सूरज ने बताया कि वह मूलरूप से कासगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल रोड़ी बेलवाला की झुग्गी में रह रहा था। वो कूड़ा बिनने का काम करता था। एक दिन उसकी बमबम दास और उसकी पत्नी से जान पहचान हो गई। इसके बाद वो उन्हीं के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने लगा था। इसी बीच उसके बमबम दास की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए थे लेकिन एक दिन बमबम दास ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

इसी बात पर उनका झगड़ा हुआ और उसे झोपड़ी से निकाल दिया गया था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने मासूम बच्ची को निशाना बनाया। सूरज ने योजना बनाकर पहले पति-पत्नी को राशन लाने के बहाने घर से दूर भेजा और फिर बच्ची को लेकर रेलवे सुरंग की ओर गया। वहां अंधेरे में ले जाकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया था।

मनसा देवी सुरंग में मिला था बच्ची का शव

आरोपी सूरज ने 13 मई को ही बच्ची की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। इस दौरान परिजनों उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। 15 मई की शाम बच्ची के पिता बमबम दास ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी चार वर्षीय बेटी को सूरज नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है।

बताया गया कि आरोपी पिछले चार-पांच माह से उन्हीं की झोपड़ी में रहकर कबाड़ बीनने का काम कर रहा था। दंपति जब बच्ची को न पाकर सहारनपुर तक उसकी तलाश में गया तो उन्हें वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। इसी बीच 16 मई की सुबह बमबम दास ने मनसा देवी सुरंग में बच्ची के शव को खोज लिया और खुद कोतवाली आकर सूचना दी।

इसके बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा की देखरेख में कोतवाल नगर, ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल और सीआईयू की टीमें गठित की गईं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस केस का खुलासा करने पर टीम की सराहना कर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया। आईजी रेंज गढ़वाल ने 25,000 रुपये की इनामी घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।