Forest Fire in Bageshwar Damage to Biodiversity and Forest Wealth भतरौला कठायतबाड़ा के जंगल में लगीआग, वन संपदा को नुकसान, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsForest Fire in Bageshwar Damage to Biodiversity and Forest Wealth

भतरौला कठायतबाड़ा के जंगल में लगीआग, वन संपदा को नुकसान

बागेश्वर, संवाददाता जिला मुख्यालय से लगे कठायतबाड़ा के जंगलों में शनिवार को अचानक भीषण

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 24 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
भतरौला कठायतबाड़ा के जंगल में लगीआग, वन संपदा को नुकसान

बागेश्वर, संवाददाता जिला मुख्यालय से लगे कठायतबाड़ा के जंगलों में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलती गईं, जिससे जंगल की बहुमूल्य वन संपदा और जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग दोपहर बाद जंगल के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई और धीरे-धीरे निचले क्षेत्रों तक फैल रही है। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दुर्गम क्षेत्र और तेज़ हवाओं के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने के बन विभाग की टीम के साथ भाग लिया।

वही प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि यूपीसीएल के तारों के शार्ट शर्किट से जंगल में आग लगी है। आग बुझा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि यूपीसीएल से कई बार पत्रव्यवहार किया जा चुका है। उसके बाद भी बाद भी तार सही से नहीं कसे हैं और न ही लॉपिंग हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।