भारत की टेस्ट टीम में हुए कितने बदलाव? कौन हुआ अंदर और कौन हुआ बाहर? जानिए हर एक बात
भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान इंग्लैंड के दौरे के लिए हो चुका है, लेकिन इस टीम की तुलना BGT की टीम से करें तो इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। आप जानिए कि टीम इंडिया से कौन अंदर और कौन बाहर हुआ है।

BCCI ने इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच के लिए भारत की टीम में 19 खिलाड़ी शामिल थे। ऐसे में कौन-कौन बाहर है और किसे मौका मिला है। इसका पूरा लेखा-जोखा यहां समझ लीजिए। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे, ये तो निश्चित था, क्योंकि दोनों ने रिटायरमेंट ले लिया है। इनके अलावा कौन अंदर और कौन बाहर है? ये जान लीजिए।
इंग्लैंड के दौरे के लिए चुनी गई टीम में और बीजीटी में खेलने वाली टीम में ज्यादा अंतर नहीं है। सिर्फ कप्तान और उपकप्तान बदले गए हैं। वहीं, खिलाड़ियों के तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका मिला है। इसके अलावा सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल बाहर हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं। हर्षित राणा को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा कोई भी बदलाव टीम में नहीं हुआ है।
बाहर - अंदर
रोहित शर्मा - साई सुदर्शन
विराट कोहली - करुण नायर
सरफराज खान - अर्शदीप सिंग
देवदत्त पडिक्कल - शार्दुल ठाकुर
हर्षित राणा -
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, तनुष कोटियन, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा