Team India Squad Announcement for Test Series vs England Shubman Gill named Captain and Rishabh Pant is vice Captain Team India Squad Announce: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, BCCI ने नए कप्तान-उपकप्तान की भी कर दी घोषणा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Squad Announcement for Test Series vs England Shubman Gill named Captain and Rishabh Pant is vice Captain

Team India Squad Announce: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, BCCI ने नए कप्तान-उपकप्तान की भी कर दी घोषणा

Team India Squad Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इसके अलावा भारत को नया टेस्ट कप्तान भी मिल गया है। शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
Team India Squad Announce: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, BCCI ने नए कप्तान-उपकप्तान की भी कर दी घोषणा

Team India Squad Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसी के साथ भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान की भी घोषणा हो गई है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब टीम के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल होंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने से शुरू होने वाला है। वहीं, टीम के वाइस कैप्टन के रूप में ऋषभ पंत की नियुक्ति हुई है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि अश्विन ने तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जबकि इस महीने की शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी खेल के इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। यही कारण है कि कुछ नए चेहरे भी इस टीम में आपको दिखाई देंगे, जबकि पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इनमें सबसे पुराना नाम करुण नायर का है, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें:BGT से कितनी बदली हुई है ENG के दौरे के लिए IND टीम? जानिए कौन अंदर और कौन बाहर

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। पहला मैच लीड्स में 20 से 24 जून के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में 2 जुलाई से आयोजित होगा। तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें लंदन के लॉर्ड्स में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक भिड़ेंगी। वहीं, चौथा मैच इस सीरीज का मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है। इस दौरे की शुरुआत में भारतीय टीम को एक वार्मअप मैच भी खेलना है, जो शायद इंडिया ए के खिलाफ या इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हो सकता है, जो 13 से 16 जून के बीच खेला जाएगा।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट - 20 से 24 जून - लीड्स में

दूसरा टेस्ट - 2 से 6 जुलाई - बर्मिंघम में

तीसरा टेस्ट - 10 से 14 जुलाई - लॉर्ड्स में

चौथा टेस्ट - 23 से 27 जुलाई - मैनचेस्टर में

पांचवां टेस्ट - 31 जुलाई से 4 अगस्त - लंदन में

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |