IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs SRH Match 65 Royal Challengers Bengaluru Slips to 3rd PBKS GT in Top 2 RCB को तगड़ा झटका, टॉप-2 से कटा पत्ता; पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs SRH Match 65 Royal Challengers Bengaluru Slips to 3rd PBKS GT in Top 2

RCB को तगड़ा झटका, टॉप-2 से कटा पत्ता; पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा

IPL 2025 Updated Points Table- सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 से बाहर हो गई है। पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा मिला है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
RCB को तगड़ा झटका, टॉप-2 से कटा पत्ता; पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा

IPL 2025 Updated Points Table- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से धूल चटाई। इस हार से आरसीबी को तगड़ा नुकसान हुआ है। टीम टॉप-2 से बहार हो गई है। वहीं पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा मिला है। अब श्रेयस अय्यर की टीम टॉप-2 में गुजरात टाइटंस के साथ है। आज यानी शनिवार, 24 मई को पंजाब का मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। अगर श्रेयस अय्यर की टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप भी कर सकती है। आईए एक नजर RCB vs SRH मैच के बाद हुए पॉइंट्स टेबल में बदलाव पर डालते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। आरसीबी और पीबीकेएस के बराबर अंक है, मगर हैदराबाद से मिली हार का असर बेंगलुरु के नेट रन रेट पर पड़ा है। आरसीबी का नेट रन रेट अब +0.255 का रहा है। वहीं पंजाब किंग्स +0.389 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं गुजरात टाइटंस अभी भी टेबल टॉपर है। 13 मैचों में 18 अंकों के साथ टीम नंबर-1 पर बनी हुई है, मगर आज पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उनसे यह ताज छीन सकती है।

पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, एमआई के खाते में 13 मैचों में 16 अंक है। मुंबई का लीग स्टेज का आखिरी मैच पंजाब से 26 मई को है।

IPL 2025 अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस1394018+0.602
पंजाब किंग्स1283117+0.389
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1384117+0.255
मुंबई इंडियंस1385016+1.292
दिल्ली कैपिटल्स (E)1366113-0.019
लखनऊ सुपर जायंट्स (E)1367012-0.337
कोलकाता नाइट राइडर्स (E)1356212+0.193
सनराइजर्स हैदराबाद (E)1357111-0.740
राजस्थान रॉयल्स (E)1441008-0.549
चेन्नई सुपर किंग्स (E)1331006-1.030