117 पंचायतों के महादलित टोले में आज लगेगा शिविर
हाजीपुर में, वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों के 117 पंचायतों के महादलित टोले में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 22 योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को एक ही...

हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों के 117 पंचायतों के महादलित टोले में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार का विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार की शाम को दी है। शिविर की सफलता के लिए संबंधित टोलों में सरकार की निर्धारित 22 योजनाओं के कार्यान्वयन व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए एक दिन पहले घर-घर घूमकर फार्म वितरण किया गया। शनिवार को शिविर में ग्रामीणों और लाभुकों से फार्म और आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। ज्यादातर आवेदनों को मौके पर निष्पादन करने की प्रशासनिक तैयारी की गई है।
डीएम ने बताया कि डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तक सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे उनके गांव और टोलों तक पहुंचाना है। सरकार के निर्देशानुसार पंचायतों में लगाए जा रहे विशेष शिविर में 22 योजनाओं सहित कई अन्य योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों की समस्याओं और शिकायतों अधिक से अधिक मौके पर निष्पादन कर दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, बीडीओ , सहित अन्य अधिकारियों कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शिविर में इन योजनाओं का ग्रामीणों को मिलेगा लाभ जिन योजनाओं का लाभ विशेष शिविर में उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का निर्माण, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना आदि शामिल है। प्रत्येक प्रखंड के आधे पंचायत के एक-एक टोले में बुधवार और शेष पंचायत के एक एक टोले में शनिवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।