Nitish Kumar in Delhi for 2 days Niti Aayog meeting today NDA CM meet tomorrow नीतीश कुमार दो दिन दिल्ली में, आज नीति आयोग की बैठक तो कल एनडीए की मीटिंग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNitish Kumar in Delhi for 2 days Niti Aayog meeting today NDA CM meet tomorrow

नीतीश कुमार दो दिन दिल्ली में, आज नीति आयोग की बैठक तो कल एनडीए की मीटिंग

बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार से दो दिन दिल्ली दौरे पर रहेंगे। पहले दिन वे पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। वहीं, अगले दिन एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 May 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार दो दिन दिल्ली में, आज नीति आयोग की बैठक तो कल एनडीए की मीटिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (शनिवार) से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। देश की राजधानी में वे दो दिन अहम बैठकों में शामिल होंगे। सीएम नीतीश शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रविवार को वे एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता भी पीएम मोदी ही करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार के शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। यहां नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है, जिसमें देश भर के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की राज्यों के सीएम के साथ यह पहली बड़ी बैठक है। इसमें राज्यों के विकास पर फोकस किया जाएगा। इसकी थीम भी '2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य' रखी गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में CM पद की वैकेंसी नहीं, राज्य में जल्द आऊंगा; नीतीश से मिलकर बोले चिराग

सीएम नीतीश रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे। रविवार को पीएम मोदी ने एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें नीतीश भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे। इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत एनडीए के सभी घटक दलों ने नीतीश के चेहरे पर ही आगामी चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है।