Torch 2025 Sports Competition Held at Pakribaran School with Students Excelling in Various Events खेल प्रतियोगिता के सफल बच्चों का हुआ सम्मान, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTorch 2025 Sports Competition Held at Pakribaran School with Students Excelling in Various Events

खेल प्रतियोगिता के सफल बच्चों का हुआ सम्मान

पकरीबरावां में मशाल-2025 संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। 600 मीटर दौड़ में जूही प्रवीण ने पहला स्थान प्राप्त किया। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 24 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतियोगिता के सफल बच्चों का हुआ सम्मान

पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखंड के संकुल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलनी के खेल मैदान में मशाल-2025 संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता कुमार प्रशांत की देखरेख में हुआ। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय गुलनी, मध्य विद्यालय गुलनी, मठगुलनी और तपसीपुर के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 600 मीटर दौड़ में जूही प्रवीण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पूजा कुमारी द्वितीय और चांदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में श्रवण कुमार, राहुल कुमार, भरत कुमार, अखिलेश कुमार, सिद्धांत शंकर, नवीन कुमार, मो० जावेद, शंकर कुमार, सुभाष कुमार, काजल कुमारी और ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इसी क्रम में, संकुल संसाधन केंद्र अंजुनार में मशाल-2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आदर्श मध्य विद्यालय धमौल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्यामदेव और उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजुनार के दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय धमौल के साजन कुमार ने 60 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया, वहीं बालिका वर्ग में करीना कुमारी (श्यामदेव) विजेता रहीं। 400 मीटर दौड़ में रानी कुमारी (श्यामदेव), 600 मीटर दौड़ में छोटू कुमार (धमौल), साइकिल रेस में रेशमा कुमारी और संटू कुमार (धमौल) ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय धमौल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, श्यामदेव के प्रधानाध्यापक मो. अफजल हुसैन, उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजुनार के प्रधानाध्यापक घनश्याम कुमार, शिक्षक आशीष कुमार, शमीम अख्तर, रविंद्र चौधरी, चांदनी कुमारी और कुमारी रंजना सहित कई अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।