बांका : खेसर फील्ड पर आज सीआरसी स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता, छात्र दिखाएंगे दमखम
बांका में आदर्श खेसर मध्य विद्यालय परिसर में सीआरसी स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। इसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकशी जैसे...

बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड के आदर्श खेसर मध्य विद्यालय परिसर स्थित खेसर फील्ड पर आज सीआरसी (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। आयोजन को लेकर फील्ड पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कुछ देर में खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होने वाली है। जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। इसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकशी, गोला फेंक, कबड्डी समेत अन्य पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक विकास के साथ-साथ खेल भावना का विकास करना है।
स्थानीय शिक्षकों और ग्रामीणों में आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा और आगे प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत स्थानीय गणमान्य लोगों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में होगी। मैदान पर विद्यार्थियों की भीड़ और जोश देखते ही बन रहा है। आयोजन के सफल संचालन हेतु विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की विशेष भूमिका रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।