प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू ने की। इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य...

बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा काको, निज प्रतिनिधि। काको प्रखंड स्थित आपूर्ति भवन सभागार में शनिवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू ने की। इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही प्रखंड स्तरीय तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। योजनाओं के प्रभावी एवं सुगम क्रियान्वयन के लिए कई अहम सुझाव सामने आए, जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किए गए।
समिति के अध्यक्ष श्री मंटू ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि समिति भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में काको थानाध्यक्ष एंव नगर पंचायत काको की कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारीयों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। फोटो- 24 मई जेहाना- 15 कैप्शन- काको प्रखंड कार्यालय स्थित आपूर्ति भवन सभागार में बीस सूत्री की बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षद व अन्य अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।