दिलीप गुप्ता बने जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
अरवल, निज संवाददाताजदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा दिलीप गुप्ता जैसे सक्रिय और ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।

अरवल, निज संवाददाता जनता दल यूनाइटेड ने दिलीप गुप्ता को व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का अरवल जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने इस सम्मान के लिए विधान पार्षद सह संयोजक ललन सर्राफ एवं प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा दिलीप गुप्ता जैसे सक्रिय और ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में जदयू जिला महासचिव सुनील सिंह, जदयू जिला महासचिव श्री जितेन्द्र कुशवाहा, जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, जदयू वरिष्ठ नेत सतेंद्र कुशवाहा, जदयू जिला उपाध्यक्ष अंसारउल हक, वरिष्ठ नेता राजनाथ महतो, सुजीत मौर्य, चंदन चंद्रवंशी, रवि कुशवाहा, अशोक रविदास, रामप्रवेश सिंह, केडी सिंह, रामसुंदर सिंह, रणधीर पटेल, और विजय कुशवाहा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।