BEL Kotdwar Celebrates 38th Foundation Day with Employee Excellence Awards ज्योति और प्रमिला को मिला कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsBEL Kotdwar Celebrates 38th Foundation Day with Employee Excellence Awards

ज्योति और प्रमिला को मिला कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार

कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रानिक्स कर्मचारी संघ और प्रबंधन ने कंपनी का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान ज्योति रावत और प्रमिला जुयाल को कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 24 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ज्योति और प्रमिला को मिला कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार

कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रानिक्स कर्मचारी संघ और प्रबंधन की ओर से कंपनी का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ज्योति रावत और प्रमिला जुयाल को इस वर्ष का कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का आरंभ इकाई निदेशक भानु प्रकाश श्रीवास्तव, सीआरएल गाजियाबाद के प्रमुख वैज्ञानिक अनूप कुमार राय, डीसीसीएस गाजियाबाद के महाप्रबंधक गिरिराज एन, बीईएल कोटद्वार के महाप्रबंधक अंबरीष त्रिपाठी और अपर महापबंधक अनिल गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बीईएल को असीम संभवनाओं व क्षमताओं की इकाई बताते हुए कहा कि इकाई ने एक हजार करोड़ का विक्रय लक्ष्य प्राप्त कर अपनी क्षमता को साबित किया है।

तत्पश्चात इकाई कर्मियों ने गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी व राजसथनी गीतों पर लोकनृत्य कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर पढ़ाई में अव्वल रहने वाले कर्मचारियों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कंपनी के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।