Free Yoga Camp Organized by All India Brahmin Sabha in Uttarakhand from June 4-8 ब्राह्मण महासभा चार जून से योग शिविर लगाएगा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFree Yoga Camp Organized by All India Brahmin Sabha in Uttarakhand from June 4-8

ब्राह्मण महासभा चार जून से योग शिविर लगाएगा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा गांधी पार्क में चार से आठ जून तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक चलेगा और इसमें हार्ट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 24 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मण महासभा चार जून से योग शिविर लगाएगा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से गांधी पार्क में चार से आठ जून तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक लगाया जाएगा। इसके लिए योग शिविर आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। योग शिविर आयोजन समिति से जुड़े पंडित मनमोहन शर्मा ने बताया कि ऋषि कल्प आश्रम चंद्रमणि देहरादून के संस्थापक आचार्य अरुण कुमार योगाचार्य के दिशा-निर्देश में यह कैंप लगाया जाएगा। यह पूरी तरह से निशुल्क होगा। हार्ट और किडनी से जुड़ी बीमारियों को लेकर मौके पर परामर्श दिया जाएगा। समिति की ओर से योग शिविर आयोजन को लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भागीदारी कर सकें, इसकी जिम्मेदारी समिति के सदस्यों को दी गई है। साथ ही समिति की ओर से विभिन्न संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि यह कैंप व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग की उपयोगिता का समझ सकें और योग शिविर का लाभ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।