Groundbreaking Ceremony for Baba Bholenath Temple at Malahi Chhath Ghat शिव मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए मंत्री, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGroundbreaking Ceremony for Baba Bholenath Temple at Malahi Chhath Ghat

शिव मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए मंत्री

मदारपुर पंचायत के मलाही छठ घाट के समीप बाबा भोलेनाथ के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस समारोह में कई लोग शामिल हुए और आचार्य पंडित श्याम सुंदर पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
शिव मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए मंत्री

भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखण्ड की मदारपुर पंचायत के मलाही छठ घाट के समीप बाबा भोलेनाथ के मंदिर के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस शिलान्यास में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।आचार्य पंडित श्याम सुंदर पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि का पूजन किया गया। शिलान्यास के मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। जीत गए। शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से सूबे के सूचना व प्रसार प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह,पूर्व मुखिया शंभूनाथ द्विवेदी,पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख नंदकिशोर सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार राय,मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र राय उर्फ टीपू राय,मुखिया उमेश सिंह,अभिमन्यु कुमार द्विवेदी, राजेश्वर राय,कुमार सिंह, शैलेश सिंह,गौतम सिंह,रणधीर कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह रोहित कुमार सिंह अभिषेक कुमार वशिष्ठ कुमार सिंह,प्रभुनाथ शर्मा,उपेंद्र राय,गोविंद पाठक,पूर्व प्राचार्य रामाकांत सिंह आदि उपस्थित थे।

राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से भूमि सुधार का कार्य प्रभावित सोनपुर, संवाद सूत्र । राजस्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोनपुर सहित जिले के सभी राजस्व कर्मचारी पिछले 7 मई से सामूहिक अवकाश पर हैं। इस कारण जिले में भूमि सुधार से संबंधित कार्य ठप-सा हो गया है। भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महासचिव इफ्तेखार अंसारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अपने गृह जिला में पदस्थापना के साथ-साथ योग्यता के आधार पर वेतन, ग्रेड पे 1900 की जगह 2800 देने, सभी पंचायत के रिक्त पदों को भरे जाने, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देने, बायोमेट्रिक हाजिरी से मुक्त करने सहित कुल 17 जरूरी मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर हैं । उन्होंने बताया कि इस बाबत बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखित जानकारी दी है और उनके साथ वार्ता के बाद मांगों को माने जाने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई सरकार के द्वारा नहीं की जा सकी है। इस कारण राजस्व कर्मियों की हड़ताल जारी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री और भूमि सुधार विभाग को एक पत्र लिखा है। कर्मचारी संघ के अनुसार जब तक उनकी मांगे सरकार द्वारा मानी नहीं जाएंगी तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। शतरंज मानसिक विकास के साथ सही निर्णय लेने की प्रदान करता है क्षमता :एसएसपी फोटो:5 सीपीएस कैंपस में शनिवार को दो दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते एसएसपी डॉ कुमार आशीष व अन्य छपरा, एक संवाददाता। शतरंज खेल मानसिक क्षमता के विकास के साथ जीवन में सही निर्णय लेने का अवसर प्रदान करता है। सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को सीपीएस कैंपस में आयोजित 32 वीं जिला शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ के मौके पर यह बातें कही। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से शतरंज खेलने की सलाह दी। संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं, यह विचारों की युद्धभूमि है। डॉ. विकास कुमार सिंह ने कहा कि शतरंज में जैसे ‘शाह और ‘मात दोनों की भूमिका अहम होती है।वैसे ही जीवन में जीत और हार दोनों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। सचिव अरविंद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता व शतरंज के नियमों को विस्तार से बताया। मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड ग्यानेश्वर सिंह, ब्रांच मैनेजर सुशील वर्मा, सीपीएस के एचआर अश्विनी परमार और उद्घाटन समारोह के मंच संचालक अरविंद कुमार सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।