Delhi Traffic police issued advisory for the IPL match, avoid going on these roads on Sunday दिल्ली में होने वाले IPL मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी, रविवार को इन रास्तों पर जाने से बचें, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Traffic police issued advisory for the IPL match, avoid going on these roads on Sunday

दिल्ली में होने वाले IPL मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी, रविवार को इन रास्तों पर जाने से बचें

पुलिस ने मैच के दौरान सभी नागरिकों से सावधानियां बरतते हुए स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकाधिक उपयोग करने का अनुरोध किया है। साथ ही यातायात नियमों व ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने और यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में होने वाले IPL मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी, रविवार को इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली में रविवार को होने वाले IPL मैच के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है, ताकि लोगों को भीड़भाड़ वाले रास्तों पर जाने से रोका जा सके। इस एडवायजरी में उसने बताया है कि 25 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच की वजह से स्टेडियम के आसपास यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे, ताकि आमजन की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने बताया कि इस दौरान स्टेडियम के आसपास शाम 5:30 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक पर असर रहेगा। पुलिस के अनुसार मैच के दौरान BSZ मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और असफ अली रोड जैसे प्रमुख मार्ग मुख्य रूप से प्रभावित रहेंगे। पुलिस ने बताया कि मैच के दौरान माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड पर निःशुल्क पार्किंग और पार्क एंड राइड की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही इन पार्किंग स्थलों से स्टेडियम तक शटल सेवा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

यातायात डायवर्जन /प्रतिबंध:

बाहादुरशाह जफर मार्ग एवं जवाहरलाल नेहरू मार्ग (JLN मार्ग) पर डायवर्जन रहेगा।

निम्न मार्गों पर भारी वाहन और बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा

दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग तक

गुरु नानक चौक से असफ अली रोड तक

इन सड़कों के प्रयोग से बचें (शाम 5:30 से रात 12 बजे)

JLN मार्ग: राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट राउंडअबाउट तक (दोनों कैरिजवे)

असफ अली रोडः तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक

बाहादुरशाह जफर मार्ग: दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक (दोनों कैरिजवे)

स्टेडियम में प्रवेश (ENTRY):

गेट संख्या 1 से 8: स्टेडियम के दक्षिणी भाग में प्रवेश बाहादुरशाह जफर मार्ग से

गेट संख्या 10 से 15: स्टेडियम के पूर्वी भाग में- प्रवेश JLN मार्ग, अम्बेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास से

गेट संख्या 16 से 18: स्टेडियम के पश्चिमी भाग में प्रवेश बाहादुरशाह जफर मार्ग, पेट्रोल पंप के पास से

मैच के दौरान निःशुल्क पार्किंग और पार्क एंड राइड सुविधा

माता सुंदरी रोड

राजघाट पावर हाउस रोड

वेलोड्रोम रोड

लेबल्ड वाहन पार्किंगः

केवल वैध पार्किंग लेबल वाले वाहनों को ही स्टेडियम के पास अनुमति दी जाएगी।

अनिवार्यः वाहन संख्या और चालक/मालिक का मोबाइल नंबर के साथ पार्किंग लेबल को विंडस्क्रीन पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है।

बिना वैध लेबल वाले वाहनों को आसपास आने की अनुमति नहीं होगी।

लेबल लगे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

P-1: JP पार्क, गेट संख्या 3 के सामने (चार-पहिया वाहन)

P-2: विक्रम नगर पार्किंग (शहीदी पार्क के पास, चार पहिया वाहन)

P-3: JJB/प्रयास कार्यालय के पास (दो-पहिया वाहन)

P-4: GLNS स्कूल (DEAF & DUMB), JJB/ प्रयास कार्यालय के पास (चार-पहिया वाहन)

प्रवेश केवल विक्रम नगर कट, BSZ मार्ग, शहीदी पार्क के पास से ही मान्य होगा।

सामान्य वाहन पार्किंग:

मैच के दिन बाहादुरशाह जफर मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड (राजघाट से I.P. फ्लाईओवर तक दोनों कैरिजवे) पर कोई वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा।

इन स्थानों पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पार्क एंड राइड सुविधाः यह सुविधा आम दर्शकों एवं अनलेबल वाहनों के लिए है।

पार्क और राइड सुविधा:

माता सुंदरी पार्किंग

शांति वन पार्किंग

राजघाट सेवा मार्ग, राजघाट पावर हाउस रोड एवं वेलोड्रोम रोड (आईजी स्टेडियम के पास)

शटल बस सेवाः

मैच शुरू होने से 2 घंटे पूर्व शुरू होगी और मैच खत्म होने के 1 घंटे बाद तक चलेगी

ऐप आधारित टैक्सी का उपयोग करने वाले दर्शक IP फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड की सर्विस लेन का प्रयोग करें

ऐप आधारित टैक्सी पिक एंड ड्रॉप पॉइंट्सः

गेट नंबर 2 - मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (BSZ मार्ग, ITO से दिल्ली गेट की ओर)

राजघाट चौक