himachal mausam news heavy damage due to cloudburst in himachal pradesh हिमाचल के जगातखाना में बादल फटा, तिनके की तरह बह गई गाड़ियां; भारी तबाही, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal mausam news heavy damage due to cloudburst in himachal pradesh

हिमाचल के जगातखाना में बादल फटा, तिनके की तरह बह गई गाड़ियां; भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने कहर बरपाया है। हिमाचल के जगातखाना में बादल फटने से भारी तबाही बची है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 24 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल के जगातखाना में बादल फटा, तिनके की तरह बह गई गाड़ियां; भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर तीखे हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की आनी तहसील के निरमंड क्षेत्र के जगातखाना गांव में शनिवार शाम को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा में चार से पांच गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं, जबकि कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिमला जिले के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में शाम करीब 6 बजे नाले में बादल फटने की सूचना मिली। वहीं रामपुर में भारी बारिश के कारण तीन जगह सड़कें बंद हो गई हैं। तीनों सड़कों को बहाल कर दिया गया है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है। प्रभावित क्षेत्र शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से सटा हुआ है जहां शनिवार को जोरदार बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि रामपुर और आस-पास के क्षेत्रों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इधर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान ओले गिरने, आंधी और तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 28 मई तक येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में बिना जरूरत के आवाजाही से बचने की अपील की है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 28 मई तक रुक रुक कर मौसम खराब रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।