छात्र मोर्चा ने खिलाड़ियों की समस्याओं से कुलपति को कराया अवगत
झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने कुलपति को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया और खेल सामग्री, स्टेडियम, कोर्ट, मल्टीजिम और छात्रावास की मांग की। छात्रों ने विधि-व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। कुलपति...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने डीएसपीएमयू समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में शनिवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगपत्र सौंपा। छात्रों ने कहा कि खेल से संबंधित सामग्री विश्वविद्यालय में उपलब्ध नहीं हैं, जिसे जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए। खेलने योग्य स्टेडियम, कोर्ट आदि का निर्माण कर खेलने की व्यवस्था हो, जिससे खेल प्रतिभा सामने आ सकें। मल्टीजिम का निर्माण किया जाए, खेलने वाले छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही जो खिलाड़ी विश्वविद्यालय, जिला, राज्य एवं देश–विदेश में पुरस्कृत हुए हैं उनके पुरस्कार को संरक्षित करने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन सौंपने से पहले छात्रों ने विधि-व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलपति ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मौके पर जेसीएम निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा, अश्विनी कुजूर, गौतम केशरी, संदीप कुजूर, बितेश तिर्की, अक्षित हेंब्रम, आशीष, विवेक मुंडा, पवन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।