Chirag Paswan says no vacancy for CM post in Bihar after meeting Nitish Kumar in Patna बिहार में CM पद की वैकेंसी नहीं, राज्य की राजनीति में जल्द आऊंगा; नीतीश से मिलकर बोले चिराग पासवान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChirag Paswan says no vacancy for CM post in Bihar after meeting Nitish Kumar in Patna

बिहार में CM पद की वैकेंसी नहीं, राज्य की राजनीति में जल्द आऊंगा; नीतीश से मिलकर बोले चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद पर वैकेंसी नहीं है और चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में CM पद की वैकेंसी नहीं, राज्य की राजनीति में जल्द आऊंगा; नीतीश से मिलकर बोले चिराग पासवान

कुछ समय से राज्य की राजनीति में कूदने की अटकलों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है लेकिन उनकी बिहार आने की इच्छा है और वो जल्द ही बिहार आएंगे। चिराग अपने सांसद बहनोई अरुण भारती के साथ सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए थे। उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा कि बिहार में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है और चुनाव के बाद भी नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।

चिराग ने कहा- “बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार, एक मजबूत एनडीए की सरकार बनेगी, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे।”

बिहार का सीएम चिराग चाहिए, पटना में लगे पोस्टर; नीतीश से टेंशन बढ़ेगी?

चिराग पासवान ने इसके बाद अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम में बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की अपनी इच्छा को खुलकर सामने रखा। उन्होंने कहा- “मैं बिहारी पहले हूं। मेरा राजनीति में आने का कारण भी बिहार और बिहारी रहे हैं। दिल्ली में रहा हूं, मुंबई में काम किया है। मैंने देखा है कि किन कठिन परिस्थितियों में बिहारियों को जूझना पड़ता है। आने वाले दिनों में मैंने खुलकर अपनी मंशा को सामने रखा है कि जल्द मैं बिहार आना चाहता हूं और मैं बिहार आऊंगा। आज सुबह भी मुख्यमंत्री से मेरी मुलाकात हुई। उनका मार्गदर्शन और स्नेह मिला। ये मेरे इस विश्वास को बढ़ाता है कि जिस लक्ष्य के साथ मैं चला हूं, जिस संकल्प के साथ मैं चला हूं, बिहार को फर्स्ट बनाने का, बिहारियों को फर्स्ट बनाने का, उस लक्ष्य को, उस संकल्प को हम सब पूरा करेंगे।”

ये भी पढ़ें:खुलकर खेलने लगे चिराग, NDA में रहेंगे और अलग से बहुजन भीम सम्मेलन भी करेंगे
ये भी पढ़ें:बारात में तेजस्वी और चिराग के गाने बजाने पर बवाल, दूल्हे के पिता की पिटाई
ये भी पढ़ें:नीतीश से मिले चिराग, अरुण भारती ने बताई अंदर की बात; आरजेडी ने कसा तंज
ये भी पढ़ें:मेरी सोच पापा से अलग, चिराग ने फिर छेड़ा बिहार वाला राग; नीतीश को RJD ने चेताया