नीतीश से मिले चिराग, अरुण भारती ने बताई अंदर की बात; बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी से आ गया रिएक्शन
सोमवार को पटना में चिराग पासवान ने सीएम आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस बड़े सियासी मुलाकात पर लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने तंज कसा है तो बीजेपी और जेडीयू ने कहा है कि यह एनडीए गठबंधन की मजबूती का संकेत है।

,बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में एनडीए के दो दिग्गज सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई। चिराग अपनी पार्टी एलजेपी-आरवी और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इस लिहाज से दोनों नेताओं की मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी थीं। बाहर निकलने के चिराग पासवान के जीजा और जमुई के सांसद अरुण भारती ने अंदर की बात बताई। इस बड़े सियासी मुलाकात पर लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने तंज कसा है तो बीजेपी और जेडीयू ने कहा है कि यह एनडीए गठबंधन की मजबूती का संकेत है।
सीएम से मिलकर एक अणे मार्ग से बाहर निकले चिराग पासवान ने मीडिया से बहुत कम बात की। कुछ सेकेंड में उन्होंने कहा कि काफी विषय हैं, उन तमाम बातों को लेकर उनसे चर्चा हुई है। यह कहकर चिराग पासवान निकल गए। हालांकि बाद उन्होंने कहा कि सीएम पद की बिहार में कोई वैकेंसी नहीं है। कुछ दिन पहले भी एक चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही थी। मुलाकात में चिराग पासवान के साथ मौजूद अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान बिहार के विकास को लेकर तत्पर हैं, उन्हीं से जुड़े कुछ विषयों को लेकर सीएम से मिले हैं। आने वाले भविष्य के लिए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया है।
सीएम फेस और नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा का आज हम इस विषय पर बात नहीं करेंगे। आने वाले समय में चिराग पासवान की कितनी बड़ी जिम्मेदारी होगी, इसे लेकर बात हुई है। अरुण भारती ने कि आने वाले समय में यंग नेता आगे आएं और बड़े नेताओं से आशीर्वाद लें, और आगे उनका दायरा बड़ा हो, कितनी बड़ी उनकी जिम्मेदारी हो इस पर बात हुई है।
नीतीश चिराग मुलाकात पर सियासत तेज हो गयी है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि एनडीए के बीच सिर फुटौव्वल मचा है। मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं। नीतीश कुमार को बीजेपी कुर्सी से बेदखल करना चाहती है। चिराग पासवान की पार्टी ने पटना में उनके सीएम पद का पोस्टर लगा दिया।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आरवी एनडीए की मजबूत स्तंभ है। विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात स्पष्ट संकेत है कि एनडीए मजबूत है और प्रचंड बहुमत मिलने वाला है। चिराग पासवान पीएम मोदी जी के हनुमान हैं।
इधर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि दोनों नेताओं का मिलना एनडीए में एकता का संकेत है। इससे विपक्षी दलों में घबराहट है। नीतीश जी के नेतृ्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा तो महाठगबंधन में आपसी नूरा कुश्ती जारी है।