बिहार का सीएम चिराग चाहिए, पटना में लोजपा-आरवी के लगे पोस्टर; नीतीश की टेंशन बढ़ेगी?
पोस्टर में चिराग पासवान की कई तस्वीरें लगाई गयी हैं जिनमें ताजपोशी की तस्वीर भी शामिल है। पोस्टर में लिखा है- बिहार कर रहा है इंतजार, तापोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को तैयार है बिहार।

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में फुड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान केंद्र की राजनीति से बिहार की राजनीति में मूव करने का ऐलान कर चुके है। इस बीच पटना के चौक चौराहों पर चिराग पासवान के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गयी है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टरबाजी से राज्य का सियासी तापमान बढ़ गया है। हालांकि चिराग पासवान पहले ही यह कह चुके हैं कि उन्हें सीएम बनने की कोई लालसा नहीं है लेकिन पोस्टर लगाए जाने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उताकर कर कड़ी चुनौती दी थी। 2020 में नीतीश कुमार भले ही सीएम बने पर उनकी पार्टी मात्र 43 के स्कोर पर सिमट गयी थी।
पटना में लगाए गए पोस्टर में चिराग पासवान की कई तस्वीरें लगाई गयी हैं जिनमें ताजपोशी की तस्वीर भी शामिल है। पोस्टर में लिखा है- बिहार कर रहा है इंतजार, तापोशी का इंतजार, चिराग के स्वागत को तैयार है बिहार। यह भी लिखा है कि दंगा, फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे से साथ लिखा है- शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा है। यह पोस्टर पार्टी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की ओर से लगवाया गया है।
कुछ दिनों पहले चिराग पासवान ने कहा था कि उनके पिता रामविलास पासवान की रुची केंद्र में थी जबकि वे बिहार की पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट रखते हैं। वे राजनीति में बिहार के लिए ही आए हैं और बिहारियों की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए लेकिन यह नहीं बताया कि कब लड़ेंगे। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग पासवान की नजर बिहार के सीएम की कुर्सी पर तो नहीं है। हालांकि एक न्यूज चैलन के प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि सीएम या किसी पद की उनकी लालसा नहीं है। यह भी कहा कि बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। लेकिन, बिहार ने देखा है कि यहां की राजनीति कभी भी, कोई भी करवट ले सकती है।