बहराइच-50 किसानों का दल गोष्ठी में भाग लेने को अयोध्या रवाना
Bahraich News - बहराइच में 50 किसानों का दल सोमवार को आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के लिए रवाना हुआ। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा ने किसानों को हरी झंडी दिखाकर भेजा।...

बहराइच। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत सोमवार से आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित मंडलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए 50 किसानों का दल रवाना हुआ। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा ने भ्रमण दल को कृषि भवन बहराइच से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपनिदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने भ्रमण पर जाने वाले किसानों को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में जाकर कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपने आसपास के किसानों को जागरूक कर लाभान्वित करने की सलाह दी। कहा कि वहां से जो सीख कर आएंगे, जिले के किसानों को भी लाभान्वित करेंगे।
ताकि जिले के किसानों की उत्पादकता बढ़े तथा उनकी आय वृद्धि हो। उन्होंने भ्रमण जा रहे किसानों से कहा कि संस्थान पर नव विकसित प्राकृतिक खेती तकनीक का अध्ययन कर जिले के किसानों को लाभान्वित करेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।