बांका : जेरुआ गांव निवासी सुरेन्द्र यादव की सल्फास खाने से मौत, ससुराल में मारपीट से थे तनाव में
बांका के सुईया थाना क्षेत्र के जेरुआ गांव में सुरेन्द्र यादव (40 वर्ष) ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। हाल ही में उनकी ससुराल में मारपीट हुई थी, जिससे वे मानसिक तनाव में थे। इलाज के लिए...

बांका । सुईया थाना क्षेत्र के जेरुआ गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सुरेन्द्र यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष) की सल्फास की गोली खाने से मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, सुरेन्द्र यादव हाल ही में कटोरिया थाना क्षेत्र के बिजकोड़ी गांव स्थित अपने ससुराल गए थे, जहां किसी बात को लेकर उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना से मानसिक रूप से आहत सुरेन्द्र शुक्रवार सुबह अपने गांव लौटे और गहरे तनाव में आकर सल्फास की गोली खा ली। परिजनों ने बताया कि उन्हें स्थिति का अंदाजा तब हुआ, जब सुरेन्द्र ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की।
तत्काल उन्हें इलाज के लिए कटोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। देवघर ले जाते समय रास्ते में ही सुरेन्द्र की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।